नीरज ने जीता पदक झूमा देश,कानपुरओलंपिक संघ ने दी बधाई 

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भले ही जेवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए.लेकिन,उनका सिल्वर मेडल भी इतिहास रचने वाला साबित हुआ.नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के 39 साल में रजत पदक जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने.उनसे पहले 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने पेरिस में हुई चैम्पियनशिप में लॉन्ग जंप इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.नीरज ने 88.13 मीटर भाला फेंक कर यह मेडल हासिल किया.गोल्ड मेडल ग्रेनेडा के मौजूदा विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स ने जीता.उन्होंने 90.46 मीटर भाला फेंका।नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरा देश खुश है।कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डा.रजत आदित्य दीक्षित ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी उन्होंने कहा कि नीरज ने हमें और देश गौरवान्वित किया है।आपके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है।यूं ही देश का परचम लहराते रहिये शानदार प्रदर्शन और आगे के लिये शुभकामना।इस अवसर पर राहुल शुक्ला,सौरभ गौर,मनीष मिश्रा,अभिलेख सिन्हा,रोहित सोनकर आदि ने बधाई दी।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर