भजन और भंडारा यही है स्वामी श्याम जी महाराज का नारा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर (जलालपुर)सावन के पावन पर्व पर जनपद जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं को विशाल भंडारा का आयोजन स्वामी श्याम सेवा संस्थान ट्रस्ट के तरफ से स्वामी श्याम जी (सत्संग प्रमुख विश्व हिंदू परिषद )के नेतृत्व में रविवार सुबह 5 बजे से प्रारंभ होकर हरी इच्छा तक चला मंदिर प्रांगण में कावरियों का अंबार लगा हुआ है,

कावड़ियों की भीड़ से शिवालय अपनी भव्यता से ओतप्रोत है।

रविवार को भव्य भंडारा , पुष्प वर्षा व शानदार सनातनी झांकी का आयोजन किया गया, समाचार लिखे जाने तक 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर लिया था स्वामी ने बताया की ये आयोजन विगत 15 वर्षो से हो रहा है , और ऐसे कार्यक्रम कराने का उद्देश्य अपनी संस्कृति को मजबूत बनाना व धर्म का रक्षा करना है , इसके आगे स्वामी जी कहते है की इस मन्दिर की भव्यता को देखते हुवे आने वाले वर्षो में यह मंदिर एक बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा ।इस मन्दिर में दूरदराज़ से दर्शन के लिए श्रद्धालु आ रहे है , पुलिस प्रशासन बिलकुल चाक चौबंद है , साफ सफाई के साथ स्वक्षता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।