विधायक ने चौपाल लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर।) क्षेत्रिय विधायक पंकज पटेल ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के परिसर में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं समस्याएं सुनने के बाद समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

चौपाल में फरियादियों ने सड़क निर्माण, नाली निर्माण ,इंटरलॉकिंग, स्ट्रीट लाइट व राशन कार्ड बनवाने की समस्या को लेकर विधायक को अवगत कराया। समाजसेवी शैलेंद्र साहू ने मुहल्ला कटरा में स्थित जर्जर पुलिया की मरम्मत को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा।

गांव सराय रैचन्दा निवासी सुखी लाल पटेल की भूमिधरी जमीन है सिविल कोर्ट व उपजिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी दबंगों के द्बारा कब्जा करने तथा मुगरडिंह में प्रधान महेंद्र कुमार पटेल ने नवीन पर्ती की खाते की जमीन पर फर्जी तरीके से नाम चढ़ाने को लेकर विधायक द्वारा संबंधित अधिकारी से जांच कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। विधुत विभाग के जेई द्वारा तीन दिन में तार नहीं बदलने को लेकर विधायक ने अधिकारियों से बात की। विधायक पंकज पटेल ने फरियादियों से बताया कि अब रविवार और शुक्रवार को हम डाक बंगले पर जनता दरबार लगाकर आम जनमानस की समस्या सुनेंगे।इस अवसर पर शैलेंद्र साहू, संजीत यादव, प्रधान राजू पटेल, भोला पटेल,विनोद यादव, प्रधान महेंद्र पटेल, वीरेंद्र पटेल नीलू, शारदा यादव, विवेक यादव, विराज सिंह पटेल, लालचंद यादव, आशीष पटेल, महेश सरोज, अंकित पाल,राहुल पटेल व विवेक यादव आदि लोग मौजूद रहे।