सीएचसी को उपलब्ध कराएं फागिन्ग-एंटी लार्वा छिड़काव की मशीनें

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जनपद स्तरीय अंतरविभागीय बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसलिए सभी सहयोगी विभाग मिलकर इसे सफल बनाएं। एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलेगा। दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर क्षय रोगियों को चिन्हित करने के साथ-साथ वेक्टर बोर्न डिजीज, मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया, जे ई के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों को फागिन्ग और एंटी लार्वा छिड़काव की मशीनें उपलब्ध कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए नियमित साफ-सफाई, जलभराव रोकने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न गांवों में झाडियों की कटाई कराएं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी शुअर बाड़े गांव के बाहर कराएं। इसके साथ अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए।

इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा इम्तियाज अहमद, डा आर के चैरिहा, नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी आर के सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर रोहित व्यास, जय शंकर गुप्ता, प्रगति चंदेल आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट