पंजीकृत श्रमिकों का बनवाया जाये गोल्डन कार्ड :_जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।

बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए 25 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक अभियान चलाया जाना है। जिसमें जनपद चित्रकूट को 6760 लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि इन पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की सूची जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारियों को उपलब्ध करा दें तथा इसके लिए पत्र भी भेजा जाए ताकि अधिक से अधिक पंजीकृत श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि उचित दर विक्रेताओं को पत्र जारी कर पंजीकृत श्रमिकों का ग्राम पंचायत भवनों में तैनात पंचायत सहायकों तथा जन सुविधा केंद्रों के माध्यम से अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायत सहायकों को भी निर्देश दे कि वह इन श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनाए। इस कार्य में खंड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायतों को भी लगाया जाए। जिला समन्वयक आयुष्मान स्वास्थ्य विभाग से कहा कि आरोग्य मित्र आशा वर्कर आदि को लगाकर लक्ष्य की पूर्ति अतिशीघ्र कराई जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि अपने कर्मचारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए गोल्डन कार्ड बनाने में सहयोग कराएं। अधिशासी अधिकारियों से कहा कि नगर पालिका नगर पंचायत के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के गोल्डन कार्ड बनवाएं। जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने के संबंध में जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं, उसकी प्रति संबंधित विभागों को भी उपलब्ध कराएं ताकि अधिक से अधिक पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जा सके।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला पूर्ति अधिकारी बी के महान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील, आईटीआई के प्रधानाचार्य वीके तिवारी, असंगठित कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष रंजीत सिमोन आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट