उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाए जाने के संबंध में बुधवार को समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने बैठक में अवैध बिक्री व मदिरा निर्माण पर जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार से कहा कि बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए प्रशासन पुलिस तथा आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन करते हुए कार्य किया जाए। इसके साथ ही शासन एवं आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर प्रेषित परिपत्रों दिशा निर्देशों के माध्यम से तथा प्रत्येक माह राजस्व एवं परिवर्तन संबंधी विभागीय समीक्षा बैठक में निरंतर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाते हुए निर्धारित राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्राप्ति कराई जाए, जिससे कि राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े एवं दूसरी तरफ जनहानि की संभावना से भी बचे। जिलाधिकारी ने कहा कि दबिश की कार्रवाई एवं रिपोर्ट भी बनाते चले। उन्होंने कहा पहले जनपद में जिस प्रकार की घटनाएं हुई थी वह दोबारा नहीं होनी चाहिए। आप लोग लगातार छापामारी एवं दबिश देते रहें, शासन भी इसमें सतर्क है अगर कहीं पर लापरवाही आप लोगों द्वारा की गई तो तत्काल शासन कार्यवाही करेगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को निर्देश दिए कि टीम बनाकर आप सहयोग करते रहे, जिससे की घटनाएं कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि एक संयुक्त टीम बनाकर कार्य करें एवं दुकानों पर भी दबिश डालते रहें। चिन्हित स्थलों, व्यक्तियों की सूची उप जिलाधिकारियों की ग्रुप में डाल दें एवं अभियान चलाते रहें। उन्होंने कहा कि जो भी संदिग्ध गांव है वहां पर अभियान चलाकर दबिश दे। उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से टीमें लगी है, हमारी प्राथमिकता जहरीली शराब से संदिग्ध क्षेत्रों व व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर से कठोर कार्यवाही कराएं। इस तरह की आम घटनाएं हुई तो शासन से कठोर कार्यवाही होगी। संबंधित अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराएं।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने कहा कि अवैध शराब निर्माण, तस्करी आदि की जो सूचना किसी भी स्तर से प्राप्त हो तो पूरी टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई करें। सभी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर लें कि जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएं ।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, उप जिलाधिकारी मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, उप जिला अधिकारी राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्वी शीतला प्रसाद पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ मानिकपुर सुबोध गौतम आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.