उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राष्ट्रीय लोकअदालत की सफल आयोजन के उद्देष्य से जनपद न्यायाधीष विष्णु कुमार शर्मा के निर्देष पर बुधवार को तीन बैठकों का आयोजन किया गया। जजों ने सम्बधित अधिकारियों को सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामले निस्तारित करने को प्रेरित किया।
परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामकृपाल की अध्यक्षता में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक निस्तारण के लिए संबंधित अधिवक्ताओं के साथ तृतीय प्री-ट्रायल बैठक बुधवार को की गई। इसमें सुलह-समझौते के आधार पर मुकदमों का निस्तारण करने के लिए अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बताया कि आगामी 13 अगस्त को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए निरंतर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव, रामनरेश यादव, एपी विश्वकर्मा, दमयंती केषरवानी, राधा देवी काउंसलर आदि मौजूद रहे। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला जज दीपनारायण तिवारी ने प्री लिटिगेशन स्तर के वादों के निस्तारण के लिए नगर पालिका, जल संस्थान एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। नोडल अधिकारी ने कहा कि लोक अदालत मामलों के निस्तारण का सर्वोत्तम माध्यम है, जिससे वादकारी का धन और समय दोनों बचता है। ऐसे में सभी अधिकारी आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने का प्रयास करें। पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा ने बताया कि सम्बंधित पक्षकारों को सम्मन और नोटिस भेजकर राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के सम्बंध में सूचित किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी आर के दीक्षित, नगर पालिका के अधिषासी अधिकारी राम अचल कुरील, अधिशासी अभियंता आर एस मिश्र आदि मौजूद रहे।
इसी क्रम में मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी दिनेश चन्द द्वारा भी मोटर दुर्घटना के वादों के निस्तारण के लिए तृतीय प्री ट्रायल बैठक आहूत की गई। इस मौके पर सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवीन चंद्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.