उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: भाजपा का तीन दिवसी प्रषिक्षण षिविर धर्मनगरी में शुक्रवार से शुरू हो गया। जिसमें संगठन को मजबूत करने एवं केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया गया।
प्रषिक्षण षिविर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘बीज से बाजार तक‘ की अप्रोच से देश के कृषि क्षेत्र में बड़े बदलाव आए हैं। बीते आठ वर्षों में भारतीय कृषि ने सफलता के नए मानदंड स्थापित किए हैं। किसानों को तमाम तरह के जोखिमों से सुरक्षित रखने, आमदनी बढ़ाने, सटीक सूचनाएं देने और उन्हें कृषि उत्पादों का उपयोग करने वाली इकाइयों से जोड़ने पर सरकार का फोकस रहा है। इन कदमों से भारत में कृषि का आधुनिकीकरण हुआ और किसानों की आय में लगातार बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पीएम कृषि सिंचाई योजना से सिंचाई का क्षेत्र बढ़ा और वर्षा जल पर किसानों की निर्भरता कम हुई तथा रिकॉर्ड उत्पादन से सरकारी खरीद में बढ़ोतरी हुई है, जिससे किसानों की आमदनी में अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली। यही नहीं, डीबीटी के जरिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता लगातार बढ़ने से किसानों को बिचैलियों की अवैध वसूली और कमीशनखोरी से मुक्ति मिली है। 2019 में सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की और किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये कैश ट्रांसफर सुनिश्चित किया। नियमित रुप से किस्तों में मिलने वाली इस सहायता ने छोटे किसानों को भी अच्छी गुणवत्ता वाले सामान खरीदने, जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और अपनी आय में वृद्धि करने के अवसर दिए तथा कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से छोटे किसानों को नेचुरल और ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इससे उत्पादन की लागत कम हुई है और कृषि से आय बढ़ी है। इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन और कई तरह के संकटो से निपटने में भी उन्हें मदद मिल रही। देश के सभी कृषि बाजारों को ई-एनएएम के माध्यम से आपस में जोड़ने से न सिर्फ पारदर्शिता आई है, बल्कि कृषि बाजारों में प्रतियोगिता भी बढ़ी है। इससे न केवल किसानों को उनके उत्पादों का बेहतर मूल्य मिल रहा है, बल्कि कीमतों में अचानक उतार-चढ़ाव से उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण भी हो रहा है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने वाले केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मंत्रीगण, उप मुख्यमंत्री आदि पार्टी पदाधिकारियों के आगमन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बस स्टॉप बेड़ी पुलिया में बनाए जा रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ को निर्देश दिए कि इस कार्य को तत्काल पूरा कराएं तथा चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में बने हेलीपैड को भी ठीक कराया जाए और साफ-सफाई दोनों हेली पैड में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी के माध्यम से सफाई कर्मियों को लगाकर कराया जाए। इसी प्रकार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आयोजित प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम स्थल में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा डियूटी में लगे पुलिस बल को अपने-अपने प्वाइंट पर मौजूद रहकर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने के लिए निर्देश दिये।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.