राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
भगवा के रंग में रंगा सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की आस्था में सराबोर है ।गली-कूचे से लेकर मुख्य मार्गों तक कांधे कावड़ तन पर भगवा और जुबान से हर हर महादेव का जयकारा बोलते हुए पूरी तरह से भक्तिमय आस्था में विलीन है। ट्रक टेंपो जीप और कार से लेकर ट्रैक्टर ट्राली से कांवड़ियों का भीड़ अयोध्या व वाराणसी आदि से पवित्र नदियों का जल लेने के लिए निकल चुके हैं। कुछ दिन पहले गया यह भीड़ जल लेकर वापस आ रहा है डीजे की धुन में ढोल नगाड़े पर नाचते गाते कावड़िया बोल बम के दरबार में बोल बम बोलते हुए पहुंच रहे हैं । रास्ते में कावड़ियों के लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई है सावन माह में नाग पंचमी एवं तीसरे व चौथे सोमवार को जलाभिषेक को सबसे अधिक श्रद्धालु आएंगे टांडा से होकर गुजरने वाले कांवरिया जो जल के लिए अयोध्या सरयू के लिए भी निकल चुके हैं ।वह भी जल को लेकर झारखंड महादेव टांडा से होकर बसखारी अतरौलिया आजमगढ़ के लिए वापस हो चुके हैं।यह कांवरियों का झुंड अयोध्या से पवित्र सरयू नदी का जल भरकर कावड़ में 1 अगस्त को वापस लौटेंगे नाग पंचमी पर 2 अगस्त को बाबा झारखंड धाम में भगवान शिव को जलाभिषेक करेंगे।
रिपोर्ट-अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.