बोल बम के जयकारे संग कांवरियों का जत्था गौरीशंकर रवाना-

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। क्षेत्र के गांव इटहरा व भैरोपुर गांव से कांवर यात्रा के लिए सोमवार को एक बड़ा जत्था मुंगरा बादशाहपुर स्थित काली के मंदिर से रवाना हुआ। महंत मनीष कुमार व रामू के निर्देशन में कांवरियों ने कस्बे में स्थित शक्तिपीठ मां काली जी के मंदिर में सुबह बारिश के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना की। उसके बाद सभी बस से प्रयागराज से जल लेकर मंगलवार को सुजानगंज स्थित गौरी शंकर मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। भक्तों ने कंधे पर कांवर रख पूरे क्षेत्र में यात्रा निकाली। इसके बाद बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उनका जगह-जगह स्वागत सत्कार भी किया गया। कांवरियों में मनीष कुमार बिंद, ईश्वर, वकिल,राजेश,हिरा लाल,सूरज , लालमणि, गोरे, शिवम, जियालाल, संजय, सुधाकर, राजन व गोलू आदि लोग मौजूद थे।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर