उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (केराकत)पुलिसकर्मियों के बहादुरी के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे परंतु पुलिसकर्मी केवल बहादुर ही नहीं होते वह बहुत संवेदनशील और भावुक भी होते हैं। पुलिस वालों के मन में जहां एक तरफ अपराधियों के प्रति कठोरता होती है तो वहीं दूसरी तरफ सामान्य लोगों और अपने ही सहकर्मियों के प्रति संवेदना और संवेदनशीलता भी होती है। ऐसी ही भावुकता का उदाहरण आज केराकत कोतवाली प्रांगण में होमगार्ड विदाई समारोह में देखा गया।
क्षेत्र के हुरूहुरी गाँव निवासी लालबहादुर को कोतवाली प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में भावभिनी विदाई दिया गया। लालबहादुर विगत 22 वर्ष से तहसील में तैनात रहते हुये पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवा देते रहे। और अपने 22 वर्ष के कार्यकाल के समापन तक बहुत ही सराहनीय कार्य रहा। सेवा समाप्त होने पर साथी पुलिसकर्मियों और होमगार्ड ने फूल माला पहनाकर व छाता देकर विदाई किया। इस दौर सभी पुलिस कर्मियों की आँखे नम्र रही। इस अवसर पर अपराध निरीक्षण प्रभारी दिग्विजय सिंह, सरकी चौकी प्रभारी विवेकानंद सिंह यादव कंपनी प्रभारी एसीसी संतोष यादव ,संतोष बीओ, संदीप, दिनेश सोनकर, जयप्रकाश, छोटे लाल यादव, विद्यासागर, रामप्रवेश, रमेश यादव, संदीप कुमार ,सुनील सोनकर भगवान दास, कैलाश, अजय दुबे, ओमप्रकाश सहित सभी होमगार्ड के जवान और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.