तीन बैट्री ई-रिक्शा व 1500 नगदी के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पहाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उ निरीक्षक राहुल पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा चोरी की 2 घटनाओं का खुलाशा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी की गयी 3 बैट्री व 1500 रूपये बरामद किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक राहुल पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ईटा मण्डी कस्बा पहाड़ी से अभियुक्त रामप्रकाश उर्फ छुट्टन पुत्र हीरालाल निवासी कस्बा व थाना पहाड़ी व विनीत कुमार पुत्र लक्ष्मीप्रसाद निवासी महाराजपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । चोरी की 3 बैट्री एवं 1500 रूपया की बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी बृजेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट