चार मामलों के निस्तारण से रिहा हुए पांच बन्दी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सोमवार को अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीष विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जेल से प्राप्त विचाराधीन बंदियों की सूची में से चिह्नित प्रकरणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा द्वारा कमेटी के समक्ष रखा गया। समिति द्वारा नालसा मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत उचित मामलों में प्रार्थना पत्र संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने की संस्तुति की गई। जेल अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि चार प्रकरणों में बंदियों को न्यायालय द्वारा रिहा किया गया है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट