उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी 13 अगस्त को होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीष विष्णु कुमार षर्मा ने की। जिसमें उन्होंने सुलह योग्य मामलों, वाहनों के चालानों से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण पर विषेष ध्यान देने को कहा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण के लिए जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा ने सोमवार को समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए वाद चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस इत्यादि प्रेषित कर अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि लोक अदालत मामलों के निस्तारण का सर्वोत्तम माध्यम है, जिसमें निस्तारण से धन तथा समय दोनों की बचत होती है। लोक अदालत के प्रचार प्रसार के बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। एनआई एक्ट के वाद, शमनीय आपराधिक वादों, लघु प्रकृति के वाद एवं ट्रैफिक चालान के वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की र्पूणकालिक सचिव ने बताया कि बैठक में न्यायिक अधिकारियों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार निस्तारण के लिए अब तक लगभग 1200 वादों को अभी तक चिह्नित किया जा चुका है ।
बैठक में अपर जिला जज रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, दीप नारायण तिवारी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कुमार, सिविल जज सीडि सुशील कुमार वर्मा, सिविल जज जूडि सोनम गुप्ता, न्यायिक दण्डाधिकारी वसुंधरा शमा व संघमित्रा मौर्य आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.