उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने सोमवार को विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत चकौध में अमृत सरोवर कैथिया तालाब तथा गौशाला संचालन एवं बूढ़ा सेमरवार में अमृत सरोवर विदासिन दाई तालाब का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह से अमृत सरोवर तालाबों में खुदाई, आउटलेट, घाट निर्माण, वृक्षारोपण, बैठने के लिए बेंच आदि सुंदरीकरण के कार्यों की जानकारी की तथा स्थलीय निरीक्षण भी किया। डीसी मनरेगा ने बताया कि नीति आयोग की धनराशि से तालाबों की खुदाई का कार्य कराया गया है। क्षेत्र पंचायत की धनराशि से घाटो, बैठने के लिए बेंच आदि व्यवस्थाएं कराई गई हैं तथा मनरेगा से वृक्षारोपण टी गार्ड के कार्य हुए हैं। जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा से कहा कि जो वृक्ष लगाए जा रहे हैं, उनकी अच्छी तरह से देखभाल एवं समय से पानी आदि की व्यवस्था कराएं जो पेड़ सूख गए हैं, उन्हें बदलकर लगाया जाए जो कार्य अवशेष है, उन्हें तत्काल पूर्ण कराएं। बूढा सेमरवार अमृत सरोवर तालाब में पानी नहीं है। इसमें जिधर से पानी आने की व्यवस्था की गई है, उसकी साफ सफाई कराए ताकि जैसे ही बरसात हो तो खेतों का पानी तालाब में भर सके तथा जो यह मार्ग है तालाब तक पहुंचने का उसको ग्राम पंचायत से बनाया जाए ताकि लोग आसानी से अमृत सरोवर तालाब पर पहुंच सके।
इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत चकौध की गौशाला का निरीक्षण किया, जहां पर गोवंश गौशाला में नहीं थे। सचिव, ग्राम प्रधान ने बताया कि गोवंशो को चरवाहे चराने के लिए ले गए हैं, गौशाला के निरीक्षण में पशुओं को भूसा नहीं दिया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गोवंशो को भूसा क्यों नहीं दिया जा रहा जबकि आपके पास भूसा, भूसा गोदाम में है। उन्होंने ग्राम प्रधान तथा सचिव से कहा कि आप लोगों द्वारा लापरवाही की जा रही है यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने डीसी मनरेगा खंड विकास अधिकारी पहाड़ी से कहा कि अग्रिम आदेशों तक सचिव सुरेश चंद्र का वेतन रोका जाए तथा ग्राम प्रधान को जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में किसानों की फसलों को देखते हुए सभी ग्राम प्रधान, सचिव सुनिश्चित करें की कोई भी गोवंश अन्ना नहीं घूमना चाहिए, उन्हें शत प्रतिशत गौशालाओं में संरक्षित कराया जाए। उन्होंने कहा कि बैठकों में भी बार-बार आप लोगों को निर्देश दिए गए हैं इसके बावजूद भी अगर कोई लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रूपनारायण सहित सचिव, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।’
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.