व्यापारियों ने अतिक्रमण को लेकर विधायक व एसडीएम को सौपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों ने अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन में बताया कि उपजिलाधिकारी कर्वी के नेतृत्व में पुलिस तथा विभागीय अधिकारीयों द्वारा कर्वी मुख्यालय बाजार में अतिक्रमण हटाने की नोटिस व् सूचना न देकर सीधा व्यापारियों की दुकानों में तोड़-फोड़ की गई जो निन्दनीय है राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन व्यापारियों के साथ की गयी ऐसी हिंसात्मक कार्यवाही की कड़ी निंदा करता है जिला प्रशासन का यह तानाशाही रवैया व्यापारियों को मानसिक प्रताड़ना दे रहा है जिसको व्यापार संगठन किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगा जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस व अग्रिम सूचना देना चाहिए था लेकिन जिला प्रशासन की व्यापारियों के साथ तोड़फोड़ जैसी हिंसात्मक कार्यवाही सरकार की छवि को ख़राब करने का प्रयास है प्रशासन की ऐसी कठोर कार्रवाई से व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है अगर व्यापार चौपट होगा तो दिक्कत होगी आर्थिक मंदी को देखते हुए प्रशासन को अहिंसात्मक तरीके से अतिक्रमण को हटाना चाहिए था इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री विनोद केसरवानी, जिलाध्यक्ष पप्पू जायसवाल, मण्डल उपाध्यक्ष शिवशंकर गुप्ता,मण्डल मंत्री विनोद आर्य,युवा जिलाध्यक्ष उज्ज्वल गुप्ता,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रामप्रकाश केसरवानी,नगर अध्यक्ष कर्वी संजय सोनी,जिला उपाध्यक्ष युवा दसरथ केसरवानी,जिला वरिष्ठ महामंत्री विष्णु गुप्ता,संरक्षक राजेश गुप्ता, मंत्री राजेन्द्र मामा,संरक्षक ओम शंकर केसरवानी, किराना एसोसिएशन अध्यक्ष बसन्त गुप्ता,मंत्री आशीष सोनी,आदि व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में व्यापारियों का उत्पीडन बन्द करो के नारे लगाए ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट