आरसेटी चित्रकूट में भारतीय रिजर्व बैंक,से आये सहायक महाप्रबंधक द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देस पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (डैडम्) के प्रोत्साहन हेतु दिनांक 10 फरवरी 2020 से 15 फरवरी 2020 के मध्य वित्तीय सप्ताह मनाया जा रहा हैं जिसके उपलक्ष में दिनांक 12.02.2020 को आरसेटी चित्रकूट में भारतीय रिजर्व बैंक, से आये सहायक महाप्रबन्धक सुभाष चन्द्र द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे समस्त प्रिक्षणार्थी एवं पूर्व में प्रिक्षण प्राप्त प्रिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जो अपना स्वयं का रोजगार प्रारम्भ कर चुके हैं या करने जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबन्धक आर0के0 सोनी, आरसेटी निदेक आर0एन0 गुप्ता एवं नीति आयोग के प्रतिनिधि बलराम बैज्ञानिक व वित्तीय साक्षरता परार्मादाता विवम्भरनाथ सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर संविधान की शपथ के साथ हुई। कायक्रम में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक आर0के0 सोनी ने अपने सम्बोधन में मौजूद प्रिक्षणार्थियों का प्रेरित करते हुए कहा कि आरसेटी मे अपने स्किल को निखार कर सरकार की डैडम् योजना का लाभ लेते हुए अपना रोजगार प्रारम्भ कर अपनी परिवार की आर्थिक स्थिति में सहयोग करें। कार्यक्रम में नीति आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर आये बलराम बैज्ञानिक द्वारा उपस्थित प्रिक्षणार्थियों से कहा कि आज के इस तकनीकी युग में नौकरयिं की सम्भावनाएं मात्र 7 प्रतिशत हैं, फिर भी लोग इसी 7 प्रतित की ओर जा रहे हैं बाकी शेष 93 प्रतिशत रोजगार का एक बड़ा क्षेत्र है उस ओर ध्यान नही दे रहे है जिससे हमारे देश में बेरोजगारी बढती जा रही है। यदि इस 93 प्रतिशत जैसे बड़े क्षेत्र में लोग ध्यान देगे तो दे की बेराजगारी की समस्या दूर हो सकती है। अतः आप लोग आरसेटी से निःशुल्क प्रिक्षण लेकर एवं बैंको के माध्यम से डैडम् योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त कर अपना रोजगार प्रारम्भ करें। इस कार्यक्रम हेतु मुख्य रुप से आये भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक सुभाष चन्द्र ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत जैसे विशाल देश में प्रत्येक क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं है, बस कमी है लोगों के आत्मविश्वास की। आरसेटी जैसी कौशल विकास की संस्था से रोजगारपरक गुणवत्तापूण प्रिक्षण लेकर बैंको से सम्पर्क कर उक्त योजना का लाभ लें। साथ ही उन्होने कैलेस लेन-देन को बढावा देने हेतु प्रेरित किया। उक्त कार्यक्रम में मंच का संचालन आरसेटी के फैकल्टी प्रिन्स कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन आरसेटी निदेशक आर0एन0 गुप्ता द्वारा आये सभी अधिकारियों एवं प्रिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में आरसेटी स्टाफ गौरव चन्द्र श्रीवास्तव, मो0 सलीम खान, चुन्नी लाल एवं मनीष कुमार मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट