युवा पीढी को समझना चाहिए आजादी का महत्व – अरविन्द

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कान) की जिला इकाई ने गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनसेवा इंटर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम किया। इसमें विद्यार्थियों से देशभक्ति से ओतप्रोत विचारों को साझा किया गया।

इस्कान के जिलाध्यक्ष अनंत बलदेव अरविंद ने विद्यार्थियों को वास्तविक आजादी के संबंध में व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि सभी को देश की भलाई और विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए। अन्य वक्ताओं ने भी छात्र-छात्राओं को पढ़ लिखकर देश के लिए योगदान करने को प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि देश की प्रगति में युवाओं का बड़ा योगदान है। कार्यक्रम की शुरुआत डा. विभांशु गुप्ता ने की। इस मौके पर हिमांशु दास, प्रधानाचार्य सीताराम सिंह, ओमदत्त सिंह, दिनेश सिंह, मनोज पांडेय, शिवशंकर सिंह, सुनैना पांडेय, आकांक्षा शुक्ला और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट