उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस को सादगी एवं सौहार्द पूर्ण मनाए जाने के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव को वृहद रूप से मनाया जा रहा है सभी शासकीय भवन विद्यालय इमारतों प्रतिष्ठानों को अच्छी तरह से सजाया जाए, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गांव में शत प्रतिशत झंडा वितरण करा कर तिरंगा वितरण का टोकन धनराशि लेकर रजिस्टर में अंकित करें तथा उन्हें जागरूक भी किया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्र का भ्रमण करके सभी व्यवस्थाएं देखले अगर कहीं पर कोई समस्या है तो तत्काल निराकरण कराए। अधिशासी अधिकारियों से कहा कि 13 अगस्त से ही सभी शासकीय भवन विद्यालय आदि इमारतों की सजावट हो जाए तथा व्यापार मंडल से भी संपर्क करके व्यवसायिक प्रतिष्ठान होटल को भी अच्छी तरह से सजाया जाए छोटे तिरंगा झंडा जो लगाए जाएंगे वह लगे रहेंगे। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए कहा गया। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी, राजापुर, मानिकपुर मऊ से कहा कि मुख्य चैराहों की अच्छी तरह से साफ सफाई करा दे तथा झंडे भी लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है जिसे सब लोग मिलकर शांति और सौहार्द्र पूर्ण मनाए। जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायतों के सचिवालय मे, जिला विद्यालय निरीक्षक स्कूलों में गोष्ठी आयोजित करके भारत सरकार, प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दें। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि हरिशंकरी वृक्षारोपण भी कराया जाए। उप निदेशक कृषि से कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से 75 कृषकों को पौधे उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि समस्त शासकीय कार्यालयों, इमारतों, विद्यालयों में प्रातः 8 बजे झंडा रोहण किया जाए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को मनाए जाने के लिए जिन अधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसी का निर्वहन करते हुए पर्व को सकुशल मनाया जाए। डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह से कहा कि अमृत सरोवर में ध्वजारोहण वृक्षारोपण प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट अच्छी तरह से कराई जाए। पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था को देखें तथा 14 अगस्त को रामघाट पर अच्छा कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसमें लेजर शो भव्य आरती एवं गणेश बाग में भी भव्य कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने से कहा कि हर घर तिरंगा के अंतर्गत कार्यक्रम में जो आप लोगों को लक्ष्य दिया गया है उसमें सभी शासकीय भवनों को सजाकर उसकी अच्छी फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराएं। इसके अलावा मैराथन दौड़ पर्यटन विभाग के साथ रामघाट पर भव्य लेजर शो एवं आरती तथा गणेश बाग में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा परिक्रमा मार्ग में साधु-संतों के साथ भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा वहां पर भी सभी संबंधित अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराए।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव सहित व्यापार मंडल के सुनील द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, गुलाब गुप्ता आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.