उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: कोरोना से सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए 14 अगस्त को मेगा टीकाकरण अभियान के अंतर्गत निशुल्क एहतियाती डोज लगायी जाएगी। कोविड की दूसरी डोज के छह माह पूरा करने वालों को ही एहतियाती डोज लगायी जाएगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भूपेश द्विवेदी ने दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए प्रदेश में 18 साल सेअधिक उम्र के नागरिकों को निःशुल्क एहतियाती डोज लगायी जा रही है। इसके तहत 14 अगस्त को संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निःशुल्क मेगा टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान के द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि जिन्हें दूसरा टीका लगवाए छः माह बीत चुके हैं, ऐसे लोग नजदीकी कोविड टीकाकारण में पहुंचकर एहतियाती डोज लें और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मुकेश पहाड़ी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी है। जिले में छह लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क एहतियाती डोज लगाया जाना है। अब तक 68 हजार से अधिक लोगों को एहतियाती डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एहतियाती डोज उन लोगों को लगाई जा रही हैं, जिन्हें दूसरी डोज लगवाए हुए छह माह से अधिक हो चुका है। 14 अगस्त को बिग प्रिकाशन डोज राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से फोन काल और निगरानी समितियों, फ्रंटलाइन वर्कर, आशा एवं आंगनबाडी एवं एएनएमद्वारा व्यक्तिगत फालोअप करते हुए लक्षित समूह को बिग प्रिकाशन डोज राउंडके बारे में जानकारी देकर निःशुल्क एहतियाती डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ बिग प्रिकाशन डोज राउंड का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.