संयुक्त किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा दर्जन भर गांव में किया संपर्क किसानों को दिया न्योता.. अध्यक्ष मूण्डली

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां अंता संयुक्त किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक दर्जन से अधिक गांवों में संपर्क कर किसानों को न्योता दिया अंता विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवो में किसान पदाधि कारियों द्वारा घर-घर संपर्क करते हुए 19 फरवरी बुधवार को मांगरोल कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होने वाली संयुक्त किसान संघर्ष समिति के 8, वें स्थापना दिवस में किसानों की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पीले चावलों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसानों को न्योता दिया गया। समिति के महुवा पंचायत अध्यक्ष महावीर मूंडली ने बताया की क्षेत्र के मुंडली भेरुजी महुआ रक्सपुरिया, मुंडला सरकन्या ,

छत्रपुरा रायथल पापड़ली
उदपुरिया सोखंदा हरसोली आदि गांवो में कार्यक्रम के प्रपत्र व निमंत्रण पत्र बांटते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की किसानों से अपील की गई इस दौरान महुआ पंचायत अध्यक्ष महावीर मुंडली, रामेश्वर नरेंद्र भंवर लाल सेट छीतर लाल देवकरण छत्रपुरा अध्यक्ष पवन मुंडला विनोद मीणा पापड़ली जगन्नाथ मीणा राकेश मीणा सहित कई किसान शामिल थे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां अंता*