उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)जनपद सिद्धार्थनगर में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा आज जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ वाले इलाके आदि स्थानों पर पाए गए 03 मनचलों एवं शोहदों पर कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर विजय ढुल के आदेश के क्रम में मनचलों एवं रोमियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में बुद्धवार दिनांक 12.02.2020 को प्रभारी एण्टी रोमियो महिला उ0नि0 संध्या रानी तिवारी द्वारा एण्टी रोमियो कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सिद्धार्थनगर व उसका बाज़ार तथा स्कूल-कॉलेज/कोचिंग सेन्टर के पास, पार्क तथा थानाक्षेत्र के आस-पास के मुख्य सड़को, चौराहों पर चेकिंग की गयी। इस दौरान 03 शोहदे पकड़े गये । शोहदो द्वारा माफी मांगने पर भविष्य में पुनरावृत्ति ना करने की हिदायत देने के बाद छोड़ा गया l
*एण्टी रोमियो टीम का विवरण*-
01- महिला उ0नि0 संध्यारानी तिवारी प्रभारी एण्टी रोमियो जनपद सिद्धार्थनगर ।
02- आरक्षी रामविलास एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03- आरक्षी राकेश यादव एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर l
04- महिला आरक्षी पूनम गोंड एण्टी रोमियो टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
*रिपोर्ट~अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*
You must be logged in to post a comment.