ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश दैनिक कर्मभूमि जौनपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर ने ड्यूटी के दौरान सोते मिले दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। दिनांक 10.02.2020 को क्षेत्राधिकारी मछलीशहर श्री विजय सिंह देखभाल क्षेत्र में कुंवरपुर रोड़ से बधवा बाजार की तरफ जा रहे थे कि रास्ते में एकांत में पीआरवी सख्या-2357 दिखाई दी,पास जाकर देखा तो ड्यूटी में तैनात मु0आ0 शहाबुद्दीन व आरक्षी संदीप कुमार सिंह गाड़ी की लाइट बन्द कर सो रहे थे। क्षेत्राधिकारी द्वारा इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को दी गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दोनों आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर