उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख स्वामी श्याम महाराज ट्रस्ट के संस्थापक द्वारा शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकली तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।तिरंगा यात्रा की शुरुआत स्वामी श्याम जी महाराज द्वारा किया गया। तिरंगा यात्रा की शुरुआत बदलापुर पड़ाव से हुई यात्रा का नेतृत्व स्वामी श्याम महाराज ने किया.बदलापुर पड़ाव से शुरू होकर अटाला मस्जिद होते हुए अम्बेडकर तिराहा तक हुआ. यात्रा के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए स्वामी श्याम महाराज ने देश के तिरंगे को हाथों में लेने पर एक अलग तरह की अनुभूति होती है हमारा तिरंगा भारत की एकता अखंडता और विविधता का प्रतीक है आप सभी लोग आजादी के 75 में वर्ष को पूरे जोश के साथ मनाएं उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राष्ट्र की प्रेम भावना युवाओं में जगाने के लिए और स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था स्वामी श्याम महाराज ने कहा कि 100 को देखते हुए हर घर पौधा लगाने का अभियान भी हमारे ट्रस्ट के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें हम निशुल्क पौधा दे रहे हैं और लोगों को लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। यह कार्य पिछले 9 वर्षों से ट्रस्ट के द्वारा लगातार समाज हित के लिए किया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील की कि 15 अगस्त को एक पौधा अवश्य लगाएं इस अवसर पर शिवम उपाध्याय, विशाल मिश्रा ,अवकाश सिंह, अर्जुन ,सत्यम चतुर्वेदी ,अवनिश नागर,अभिषेक मिश्रा गंगेश चौबे, अभिषेक सहित सैकड़ों संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.