उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला मुख्यालय स्थिति जेपी इण्टर कालेज में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत छात्रों को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी दी गयी। लोकतंत्र रक्षक रामप्रकाष द्विवेदी ने कहा कि हमें देष के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को हमेषा याद रखना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। अंग्रेजों से देष को आजादी दिलाने के लिए कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादें लोगों के दिलों में बनाए रखने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रह है। प्रधानाचार्य जेपी मिश्रा ने कहा कि इस शैक्षिक संस्थान में एक सप्ताह का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके तहत पहले दिन पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने छात्रों के बीच में आकर विचार व्यक्त किए थे। इसके बाद दूसरे दिन भाजपा नेता जगदीष गौतम ने छात्रों को सम्बोधित किया था। आगामी 17 अगस्त तक निरंतर क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को छात्रों को सम्बोधित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.