उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जनपद न्यायालय परिसर में शनिवार को जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने अधिवक्ताओं, न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व वादकारियों के लिए स्वच्छ एवं निर्मल जल की उपलब्धता के लिए आरओ/यूवी वाटर कूलर का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक मनोज कुमार के साथ किया। उन्होंने कहा कि इससे न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा। इस दौरान बैंक शखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऐसे कार्यक्रम नियमित अंतराल पर किये जाते है, जिससे आम जनमानस को इनका लाभ मिल सके। पूर्व में भम्भई गांव में हुई चैपल में बैंक की ओर से बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया था। इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेष तिवारी, मीडिया प्रभारी जितेन्द्र उपाध्याय, धर्मेन्द्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.