उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने शनिवार को मऊ और रामनगर ब्लॉक की संयुक्त बैठक की। इसमें उन्होंने अन्ना मवेशियों को लेकर किसानों को हो रही दिक्कतों पर नाराजगी जताई। निर्देश दिया कि दो दिन के बाद जिसके भी मवेशी छुट्टा घूमते मिलें, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
एसडीएम ने इस संबंध में प्रधानों और सचिवों को सख्त निर्देश दिए कि गांवों में डुग्गी पिटवाकर इस संबंध में आगाह कर दिया जाए कि जिसके जानवर हों, वे घरों में बांध लें नहीं तो दो दिन बाद जिसके जानवर छुट्टा मिलेंगे, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर बैठे मवेशियों को गौशाला में संरक्षित करने के भी निर्देश दिए। कहा कि सड़क पर मवेशी पाए गए तो प्रधान और सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गौशालाओं पर भूसा-चारे की उपलब्धता के संबंध में भी निर्देश दिए। एसडीएम को प्रधानों ने भी अपनी समस्याएं बताईं। एसडीएम ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल उपलब्ध कराएंगे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मऊ, रामनगर और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एडीओ पंचायत आशुतोष आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.