उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/प्रतापगढ़ मेंआज शाम 7बजे के बाद ब्यापार मण्डल जलेसरगंज व ग्रामप्रधान की अगुवाई मे निकला अमृत महोत्सव अभियान के तहत घर घर तिरंगा रैली /भारत की आना बान शान तिरंगा निशान, यही देश की पहचान /ब्यापार मण्डल के अध्यक्ष गौरव केशरवानी,डॉ.प्रमोद गुप्ता, आशीष मोदनवाल, राजू केशरवानी एवं तमाम मण्डल सदस्य रहे मौजूद?
वही साथ मे रहे प्रधान पति जलेसरगंज धारूपुर के ओम प्रकाश जायसवाल जी, प्रधान पुत्र अरुण कुमार जायसवाल, संजय सोनी,पप्पू पाण्डेय, आदित्य (अमन )मुन्ना मिश्रा एवं बहुसंख्यक लोग रहे मौजूद /
रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव
संवाददाता दैनिक कर्मभूमि टी. वी. प्रतापगढ़( यू पी.)
You must be logged in to post a comment.