उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में रविवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपर पुलि अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन हर्ष पाण्डेय की उपस्थिति में पुलिस पेंशनर्स एवं पुलिस कर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह का प्रारम्भ राष्ट्रीय गान गाकर किया गया। इस समारोह में जनपद के पुलिस पेंशनर्स को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद जनपद के समस्त थानों, कार्यालयों में नियुक्त 75 पुलिस कर्मियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों के लिये उन्हे प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समाहरोह में उपस्थित सभी पुलिस पेशनर्स एवं पुलिस कर्मियों को अल्प नाश्ता कराया गया तथा मुह मीठा कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मान समारोह में उपस्थित पुलिस पेशनर्स एवं पुलिस कर्मियों को बधाई दी गयी एवं पुरस्कृत पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार सराहनीय कार्य करते रहने के लिए कहा गया । कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक एपी आफाक खां द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू सूर्यकान्त अरुण राय, स्टेनों कमलेश कुमार राय, लिपिक केशव शुक्ला आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.