*सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा सागर खेड़ा के बेनी माधव गंज प्रधान निधि गीता देवी द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया*

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के ग्राम प्रधान निधि द्वारा प्रतिवर्ष के भाँति इस बार 75 वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बेनी माधव गंज से वैष्णो देवी होते हुए ग्राम सभा पूरे त्रिवेदी का पुरवा होते हुए चंद्रशेखर के पुरवा होते हुए क्रॉसिंग तक रैली निकाली गई जिस के मुख्य अतिथि कन्हैया गुप्ता ,द्वारा प्रधान निधि के पुत्र के साथ-साथ नरेश मिश्रा राजोले तिवारी पवन गुप्ता पुनर गुप्ता ,अनीस अकरम ,शिबू, मौसीम, मुन्ना प्रसाद ,वहीद ,सुमित उर्फ बाबा, फुनर गुप्ता ,जयप्रकाश, विजय सोनी ,राजेंद्र ,छोटू ,दीपू पूर्व प्रधान डिगया, राजोले नाउ, मुन्नू , आदि समस्त ग्राम वासियों मिलकर 15 अगस्त 75 वा वर्षगांठ व झंडारोहण कर जवानों और ग्राम वासियों को उत्सव वर्धन हुआ है पश्चात नियुक्ति वा लड्डू खाकर जलपान किया गया पश्चात वंदे मातरम भारत माता जयकारा लगाते हुए वा उत्सव डीजे में डांस करते हुए झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ

 

रिर्पोट अनुजअग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली*