हरीशंकरी रोपित कर जिला जज ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट:उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में जनपद न्यायालय चित्रकूट में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा हरिशंकरी का पौधा रोपित किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी गण ,बार के सम्मानित अधिवक्ता गण को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई और आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा का आयोजन हर्ष उल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार के अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं तथा न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गई।

इसी क्रम में ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले निबंध लेखन एवं पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव विदुषी मेहा द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट