स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता अश्वनी सिंह ‌

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा युवा नेता अश्वनी सिंह द्वारा सोमवार को धूमधाम से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा की शुरुआत लाइन बाजार से होते हुए ओलंनगंज होते हुए अंबेडकर तिराहा पर समापन हुआ ।सभा को संबोधित करते हुए अश्वनी सिंह ने कहा कि इस उत्साह को देखकर समझा जा सकता है। कि हमारे देश के लिए आजादी कितना महत्वपूर्ण है आजादी की लड़ाई के लिए जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने योगदान दिया उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते ऐसे वीरों के कारण ही हमारा देश आजाद हुआ है इसका सदैव सम्मान करना चाहिए इस अवसर पर। ,सुंदरम सिंह,सत्यम सिंह गोलू ,हिमांशु सिंह, शिवा,आयुष अस्थाना,अंकित सिंह,अंकुर यादव,रिशु सिंह,शिवम सिंह,वैभव सिंह,सौरभ सिंह,कपिल यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर