*धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव*

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर आज दिनांक 16 अगस्त 2022 को *विमला देवी स्मारक बालिका जूनियर हाई स्कूल बिड़हर रामनगर अंबेडकर नगर *में खंड शिक्षा अधिकारी रयाजुद्दीन अंसारी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अजीत सिंह प्रधान अध्यापक / संकुल शिक्षक पीएस मियापुर राधेश्याम सर प्रधान अध्यापक/ संकुल शिक्षक पीएस बिड़हर खास प्रथम एवं प्रेरक शिक्षक *विवेक कुमार जायसवाल* ने *आजादी का अमृत महोत्सव* कार्यक्रम के अंतर्गत, विद्यालय के बच्चो की प्रभात फेरी/रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक अनिल कुमार,घनश्याम पाण्डेय, अजय वर्मा संदना तिवारी, प्रेरणा त्रिपाठी रंजना शीला गुप्ता , रिचा सिंह एवं लिपिक अर्जुन प्रसाद जी के साथ कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने बड़े उत्साह एवं नयी ऊर्जा के साथ हर घर तिरंगा अभियान की रैली में प्रतिभाग किया। रैली के बाद शिक्षक विवेक कुमार जायसवाल ने *जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में बच्चों को अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में बताया तथा सभी अध्यापक गण का इस रैली में बहुत ही बढ़िया सहयोग रहा। रैली से लौट कर विद्यालय में बच्चों के साथ अध्यापकों ने भी एमडीएम का स्वाद भी लिया।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर