उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अनिल कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा हत्या कर भेड़ बकरियां चुराने वाले अभियुक्त नत्थू साईं उर्फ बड़का उर्फ बाबा उर्फ उदब खान पुत्र छोटे साईं उर्फ अलुक खान निवासी थाड़ी पाथर थाना कोठी जिला सतना को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बकरिया को लेकर गुप्त गोदावरी की ओर जा रहा है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अपनी टीम के साथ सिमरिया से गुप्त गोदावरी जाने वाले रास्ते पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति बकरियों को लेकर जा रहा था जिसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नत्थू साईं उर्फ बड़का पुत्र छोटे साईं निवासी थाड़ी थाना कोठी जिला सतना बताया बकरियों के संबंध में पूछा गया तो पूछताछ में हिचकने लगा जिससे शक होने पर कड़ी पूछताछ की गई एवं माह नवंबर में ग्राम पंचायत रसिन से रमेश कुशवाहा पुत्र केरा प्रसाद निवासी रामनाथ का पुरवा की करीब 50 बकरियां चोरी हुई थी जिनकी पहचान हेतु रमेश कुशवाहा को मौके पर बुलाया गया जिसने अपनी बकरियों को पहचान लिया तथा अभियुक्त से और कड़ी पूछताछ की गई तो उसने बकरियों की चोरी करना बताया तथा यह भी बताया कि इन लोगों की एक गैंग है जो भेड़ बकरियां चोरी करते हैं व चोरी करते वक्त कोई प्रतिरोध करता है तो उसकी हत्या कर देते हैं अभियुक्त द्वारा 02/03 जनवरी को खोह के पास पिता पुत्र की हत्या करके उनकी पेड़ों की चोरी करना भी स्वीकार किया जिसका घटनाक्रम इस प्रकार बताया कि दिनांक 2 जनवरी को अभियुक्त नत्थू साईं अपने पुत्रों व दामाद के साथ बकरी व्यापारी बनकर ग्राम खोह के पास आए जहां पर उन्होंने डील्लू पुत्र देवीदयाल व देवी दयाल पाल पुत्र गया प्रसाद निवासीगड़ सकरौली थाना पहाड़ी जिला चित्रकूट से भेड़ों को खरीदने के संबंध में बातचीत कर मौके की रैकी की गई रात में इन लोगों ने मौका देखकर भेड़ों को चोरी करने का प्रयास किया तो देवीदयाल व उनके पिता जाग गए और उन्होंने प्रतिरोध किया तो इन लोगों ने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी थी और उनकी भेड़ों को गाड़ी में भरकर सरैया मानिकपुर सतना के रास्ते छतरपुर मध्य प्रदेश ले गए गिरफ्तार शुदा अभियुक्त तथा उनकी गैंग के विरुद्ध भेड़ बकरियां चोरी करने तथा चोरी के दौरान हत्या करने के मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में करीब 1 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.