फांसी दो फांसी दो भाई इंद्र मेघवाल के हत्यारों को फांसी दो

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नगीना में

आज दिनांक 17 अगस्त सन् 2022 को नगीना में एक कैंडल मार्च पहाड़ी दरवाजे से होकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर पार्क (रेलवे स्टेशन के पास) तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें सभी मूलनिवासी समाज के व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया यह कैंडल मार्च सफल रहा और काफी लोगों में जोश था जो राजस्थान के जालौर जिले में इंद्र मेघवाल की हत्या एक मास्टर छैल सिंह राजपूत के द्वारा अनुसूचित जाति के बच्चे को घड़े से पानी पीते देख उसकी पिटाई कर दी क्योंकि मास्टर छैल सिंह एक मनुवादी व्यवस्था के तहत जातिवादी सोच रखने वाला व्यक्ति था । भारत के मूल निवासी लोगों के चल रहे कई संगठन एक जगह मिलकर कैंडल मार्च के माध्यम से इंद्र की निर्मम हत्या के आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की।

20 जुलाई सन् 2022 को राजस्थान के जालौर जिले के सुराणा क्षेत्र के सरस्वती विद्यालय में गरीब परिवार (अनुसूचित जाति) के 8 वर्षीय बच्चे को मटके से पानी पीने पर विद्यालय के अध्यापक छेल सिंह ने बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी । इस घटना को लेकर पूरे भारतवर्ष में आक्रोश है बिजनौर जिले के तहसील नगीना में अनेकों संगठन ने मिलकर एक कैंडल मार्च निकालकर भारत सरकार, उत्तर प्रदेश प्रशासन व महामहिम राष्ट्रपति को विज्ञापन देखकर इंसाफ की आवाज उठा कर भाई इंद्र के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की और सब ने अपने प्रथक प्रथक विचार रखें ।

प्रबुद्ध बौद्ध सभा उत्तर प्रदेश

भारत सरकार को विज्ञप्ति देते हुए मांग की कि दोषी शिक्षक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर फांसी की सजा दी जाए वह परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए । अध्यक्ष इंजी० सरल कुमार बौद्ध, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार राव, सचिव सुमित कुमार बौद्ध, अजय भारती, विक्रम सिंह बौद्ध, अश्वनी कुमार बौद्ध, उदयराज सिंह बौद्ध, धर्म वीर सिंह बौद्ध, महेश कुमार बौद्ध, रविंद्र कुमार बौद्ध ।

 

मूलनिवासी विद्यार्थी संघ

आए दिन हो रहे जातीय भेदभाव अत्याचार अन्याय अपराध व मूलनिवासी समाज के शोषित पीड़ित वर्ग को उनके संवैधानिक और मानवाअधिकार का संरक्षण कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर सजा दिलाने की मांग की ।

पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक समस्त यूनिट नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश

इस घटना का विरोध करते हुए भारत सरकार से इंद्र की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा व पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की । नगीना यूनिट के अध्यक्ष अभिनव कुमार, रोहन, सुनील सैनी, कोमल, डॉक्टर मिंटू, डॉक्टर अवनीश व आदि ।

वही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया बढ़ापुर विधान सभा अध्यक्ष विपिन गुथलया, नरेंद्र कुमार व अन्य साथियों ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए भारत सरकार से दोषी अध्यापक छेल सिंह को फांसी की सजा व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की ।

आज दिनांक 17 8 2022 को नगीना में एक कैंडल मार्च पहाड़ी दरवाजे से होकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर पार्क तक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें सभी मूलनिवासी समाज के व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया यह कैंडल मार्च सफल रहा और काफी लोगों में जोश था जो राजस्थान के जालोर जिले में इंद्र मेघवाल की हत्या एक मास्टर जो छैल सिंह राजपूत के द्वारा एक घड़े से पानी पीते देख उसकी पिटाई कर दी क्योंकि मास्टर छैल सिंह एक मनुवादी व्यवस्था के तहत जातिवादी सोच रखने वाला व्यक्ति था

ब्यूरो चीफ रविंद्र कुमार जिला बिजनौर