बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह के साथ किया प्रतिभाग-

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर (मुंगरा बादशाहपुर)। सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में बुधवार को बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्लास 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं में रेड हाउस,ब्लू हाउस,एलो हाउस व ग्रीन हाउस ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। छात्रों ने सुसज्जित तरीके से बोर्ड डेकोरेट किए। जिसमें रेड हाउस प्रथम, एलो हाउस द्वितीय,ब्लू हाउस तृतीय एवं ग्रीन हाउस चर्तुथ स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता इंचार्ज व वॉइस इंचार्ज में सुष्मिता पांडेय, नेहा सिंह, कमलेश मिश्रा ,प्रभा केसरी, प्रज्ञा सिंह ,सतीश, सपना दुबे,अभिषेक तिवारी व अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं का सकुशल प्रतियोगिता संपन्न कराने में योगदान रहा। डायरेक्टर आलोक कुमार गुप्ता ( पिंटू ) ने रेड,ब्लू,एलो व ग्रीन हाउस के प्रतिभागी छात्रों में रिद्धिमा ,श्रेयांशी, सोनाक्षी, स्वप्निल, चेस्टर, वैभव, मौसम, तौसीफ, तबस्सुम मयंक व ऐश्वर्या को प्रशस्ति पत्र, शील्ड व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा, शिव चंद तिवारी, सुभाष मिश्रा व रंजीत गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई।