उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
बी डी आर पब्लिक स्कूल ने आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाया
जौनपुर (डोभी,) । जौनपुर, उत्तर प्रदेश जिले के केराकत तहसील के डोभी ब्लॉक में स्थित बी डी आर पब्लिक स्कूल ने भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर 5 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाल कर आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार और अविस्मरणीय संस्मरण बना दिया। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा 5 गांवों और दो स्थानीय बाजारों से होकर गुजरी जहां उपस्थित ग्रामीणों और दुकानदारों ने तिरंगा यात्रा में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं के नृत्य और गायन का हौसला बढ़ाते उनके काबिलियत की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर विद्यालय के छात्र/छात्राएं, अध्यापक, अभिभावक और उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने गौरवान्वित महसूस किया । इससे पूर्व विद्यालय प्रांगण में आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक आर सी यादव ने अपने भाईयों रामजनम यादव (मैनेजर), रामनयन यादव (प्रिंसिपल), आर जे यादव तथा अन्य सगे संबंधियों के साथ तिरंगे को सलामी देकर देश के प्रति अपना देशप्रेम प्रदर्शित किया । अपने संबोधन में आर सी यादव ने कहा कि जश्न-ए-आजादी का यह शुभ दिन एक एतिहासिक पर्व है जिसे हमारे देश के अमर शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर प्राप्त किया है । हमारा देश भारत विश्व का सिरमौर है जिसकी आन बान और शान की हिफाजत करना हर भारतीय का नैतिक कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के गौरव का प्रतीक है जिस पर हर भारतीय को गर्व महसूस करना चाहिए।
तिरंगा यात्रा के दौरान आयुष सिंह, विशाल, हिमांशु, निम्मी, नंदिनी, मन्नत, अर्पित, अंबर, अनंत, शुभम, रिषभ, आइशा राज, वैष्णवी सिंह, सिद्धी, शिल्पा, मुस्कान, वैष्णवी प्रजापति, हर्ष गुप्ता, कृष्णा यादव यथा अन्य बच्चों ने अपने नृत्य तथा कला प्रदर्शन से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। तिरंगा यात्रा के दौरान विद्यालय के बच्चों झंडा ऊंचा रहे हमारा, तेरी मिट्टी में मिल जावां, ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आंख में भर लो पानी, पुलवामा में उन वीरों ने, देश रंगीला और चक दे इंडिया जैसे गीतों से जनमानस को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया।
तिरंगा यात्रा की समाप्ति के बाद विद्यालय के निदेशक आर सी यादव ने सभी अध्यापकों और विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों को तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए उनके परिश्रम, समर्पण, सहयोग और कर्तव्यनिष्ठा के प्रति अपना आभार प्रकट किया।
You must be logged in to post a comment.