डॉ.अभिषेक बाजपेई हेल्थ वर्कर ऑफ द ईयर सम्मान से गए नवाजे

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर हरियाणा स्थित गुरुग्राम में होटल द लीला एंबीशन में सीएएन फाउंडेशन की तरफ से कानपुर के डां. अभिषेक बाजपेई हुए सम्मानित हुए।कानपुर के स्पोर्ट्स फिजियो डॉ.अभिषेक बाजपेई को देश व विदेश में फिजियो के रूप में उत्कर्ष सेवाए देते है। बताते चलें द लीला एंबीशन में पूरे देश से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश से डॉ.अभिषेक बाजपेई को हेल्थ वर्कर ऑफ द ईयर से सम्मान से नवाजे गए। यह सम्मान डॉ.अभिषेक को प्रधानमंत्री के पूर्व सचिव एसके नंदा विधानसभा सदस्य विधायक सत्य प्रकाश महाभारत के पात्र गुरु द्रोणाचार्य सुरेन की उपस्थिती में सम्मान से नवाजे गए।डॉ.अभिषेक इससे पहले भी शहर को गौरवांवित किया है।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर