उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में नीति आयोग से प्राप्त धनराशि से कराये जा रहें कार्यों एवं आकाक्षात्मक जनपद अन्तर्गत इन्डीकेटर्स कि प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने आकाक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, वित्तीय समावेशन, दूरभाष, बाल विकास, कौशल विकास, सड़क, मनरेगा, शुपोषण मिशन, जल निगम, आजीविका मिशन, पशु, उद्यान, आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई।
उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नीति आयोग के जिन बिंदुओं पर प्रगति कम है उसमें प्रगति बढ़ाएं ताकि जनपद की रैंकिंग में कमी न हो। एलडीएम को निर्देशित किया कि अगली मिटिंग पूरा डाटा लेकर आते। उन्होंने कहा कि जो नीति आयोग की धनराशि से कार्य कराए जा रहे हैं, उनको तत्काल पूर्ण करा कर उपभोग प्रमाण पत्र दे। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मन्सा अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए। किसी भी प्रकार लापरवाही नहीं बरती जायेगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज, उप निदेशक कृषि राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डां सुधीर कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.