उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सरपतहां)|थाना क्षेत्र के लोढ़िया गांव के पास शुक्रवार दोपहर पुराने विवाद में मनबढ़ द्वारा गोली मारने से एक युवक घायल हो गया|गोली चलने की बात पर क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया|घटना के बाद पहुँची इलाकाई पुलिस मनबढ़ो के धरपकड़ मे जुट गई ।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भिखनापुर गांव निवासी प्रज्वल सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह अपने दो मित्रों के साथ पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार से वापस घर आ रहा था कि लोढ़िया गाँव के पास तीन की संख्या में पहुंचे बाइक सवार प्रज्वल सिंह को बुलाकर बातचीत करने लगे और इसी बीच एक युवक ने असलहा निकालकर प्रज्वल पर गोली चला दी।जो उसके पैर में लगी |घटना के बाद मनबढ़ मौके से फरार हो गए |गोली चलने की बात पर लोगों में दहशत का माहौल हो गया|मौके पर जुटे लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ हीं घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले जाया गया,जहाँ हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इधर घटना की जानकारी मिलते हीं इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँचकर आवश्यक जानकारी लेते हुए मनबढ़ों की धरपकड़ मे जुट गयी |मामले में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामले में घायल के पिता की तहरीर पर थाना क्षेत्र के चौबाहा निवासी छोटू तिवारी और अन्य दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया |मनबढ़ शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे |
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.