उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: मथुरा से लेकर धर्मनगरी तक कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है, लेकिन चित्रकूट में बच्चों की मनमोहक तस्वीरे जो सामने आई है आप भी देखकर मंत्रमुग्ध हो सकते है। जगह जगह जन्माष्टमी को लेकर झांकियां व विभिन्न कार्यक्रम चल रहे है। जिस क्रम में आज शहर के विभिन्न स्कूलों मे नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में जमकर मस्ती की और जन्माष्टमी में कृष्ण जी के बारे में जाना। जिला मुख्यालय के श्रीजी पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल में जन्माष्टमी का त्योहार पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाते हुए इसकी खुशबू चारों ओर बिखेर दी है। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई प्रकार की गतिविधियां रखी गई, जिसमें प्ले ग्रुप के बच्चों द्वारा बांसुरी को रंग-बिरंगे फूलों और सितारों से सजाया गया। बच्चों ने कृष्ण और राधा के भेष में झूले में झूलकर जमकर मजे किये। स्कूल के मैनेजर मिन्हाज आलम खान ने कहा कि अपना विद्यालय में हर त्यौहार को मनाया जाता है जिससे बच्चों को त्योहारों की जानकारी हो सके जिसके चलते आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई और बच्चों ने कृष्ण और राधा की वेशभूषा में जन्माष्टमी में जमकर थिरके।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.