उत्तरप्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा कालूपुर स्थित क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय, क्राईम ब्रांच, डायल यूपी0 112 कार्यालय,यातायात कार्यालय एवं आंकिक कार्यालय का निरीक्षक किया गया । निरीक्षक के दौरान निम्नलिखित निर्देश निर्गत किये गये।
*1.* क्षेत्राधिकारी नगर के पास लम्बित विवेचनाओं एवं लम्बित जांचों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
*2.* अकाउन्टेट को अधि0/कर्मचारियों के समय से चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं टीए-डीए बरामद कराने हेतु तथा आवश्यकतानुसार GPF की निकासी हेतु निर्देशित किया गया।
*3.* फाईलों को वर्ष-वार, माह-वार व्यवस्थित रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
*4.* क्राइम ब्रांच में लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
*5.* यू.पी 112 प्रभारी को निर्देशित किया गया कि इवेन्ट प्राप्त होने पर पी.आर. वी. वाहन मौके पर पहुंच रहा है या नही इसकी लोकेशन लेते रहे ।
*6.* यातायात कार्यालय में टुटे हुए मोबाइल बैरियर की मरम्मत कराने या नीलामी कराने हेतु निर्देशित किया गया।
*7.* अपनें कार्यालय तथा आसपास की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान यू.पी. 112 प्रभारी आर.के. सिंह , क्राइम ब्रान्च प्रभारी दीनदयाल सिंह,पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र त्रिपाठी, स्टेनो पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार राव, प्रभारी आंकिक समसुद्दीन,एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.