उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-मा0 सांसद बांदा / चित्रकूट आर0के0 सिंह पटेल तथा जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन विकास खण्ड पहाड़ी के प्रांगण में किया गया । जिसका माननीय सांसद ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टालों का अवलोकन करते हुए योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए कहा।मा0 सांसद आर0के0 सिंह पटेल ने कहा कि जो जिला प्रशासन चित्रकूट द्वारा कार्य किया जा रहा है वह बांदा में नहीं हो रहा क्योंकि मैं दोनों जनपद से सांसद हूं यह कार्यक्रम प्रत्येक जनपदों में होना चाहिए जिससे धरातल के लोगों को हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके यही हमारी सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि यह दलित नारायण की सेवा से हमारी औलाद का भला होगा अगर गरीब के साथ धोखा करेंगे तो हमारी औलादे भी धोखा खाएगी गांव में पात्र लोगों को सूचीबद्ध करके अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि नीचे के जो गांव के कर्मचारी हैं वह गांव की गावदारी से ऊपर उठकर पीडि़त गरीब लोगों को लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो योजनाएं लागू की है उसे गांव के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जाए तभी सरकार की मंशा पूरी होगी। उसी के अनुसार चित्रकूट जिला प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है इन कैंपों को विकास खण्डों के बाद न्याय पंचायत स्तर पर भी चला कर पात्र लोगों को लाभ दिलाया जाए। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा 90 प्रतिशत अन्ना पशुओं पर काबू पा लिया गया है जिससे आप की फसलें बची हुई है। उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि इनको हम सब को गर्मी के दिनों में भी ना छोड़ा जाए इनका रखरखाव ग्राम पंचायत स्तर पर कराते रहें ताकि बरसात के समय खरीफ की फसलें हमारे किसानों की अच्छी रहे। उन्होंने लोगों से कहा कि जो विभिन्न विभागों द्वारा यहां पर स्टाल लगाए गए हैं जिनकी जो समस्या हो संबंधित स्थानों पर जाकर वह निस्तारण कराएं।जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने कहा कि इन मेगा कैम्पों के माध्यम से लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है यह कार्य आपके पास आकर जिला प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा कर रहे हैं । आप की सरकार, आपके द्वार पर यह कार्य सभी अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं। आप लोग मेगा कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लें। गांव, चौपाल में हम लोगों को तमाम समस्याएं प्राप्त होती थी कि हमें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उसको ध्यान में रखते हुए हम ब्लॉक स्तर पर यह दोबारा कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी से 22 फरवरी 2020 तक अभियान चलाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले कृषकों को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कराया जाएगा। जो किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं वह अपने संबंधित बैंक से संपर्क करके किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाएं । आज यहां पर जो स्टाल लगाए गए हैं उनमें लाभार्थी परख योजनाओं का आप लोग लाभ लें । श्रम विभाग की जितनी योजनाएं संचालित हैं अगर कोई इस विभाग में रजिस्ट्रेशन करालें अगर वह गिर जाए तो उसको तथा उसके परिवार को बहुत लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को शत-शत रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा ताकि उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सके । जब तक हम आप लोगों को दर्द को समझेंगे नहीं तो सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगा यह जनपद आकांक्षा जिला में है यहां पर अभी बहुत कार्य करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की योजनाएं चलाई जा रही है वह आप तक कैसे पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। आप लोग सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें । उन्होंने कहा कि अन्ना प्रथा की व्यवस्था की गई है जिसमें आज आपकी पसंद बहुत अच्छी है इसमें सभी जनप्रतिनिधियों तथा शासन का सहयोग रहा है उसमें हमारे अधिकारी कर्मचारी ग्राम प्रधान सचिव इस पर कार्य किया है और आज जिन तीन किसानों ने 10-10 गाय गौशालाओं से लेकर भरण पोषण कर रहे हैं उन्हें सम्मानित भी किया गया है जो अन्य लोग पशु रखेंगे उन्हें प्रति गोवंश 30 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से शासन द्वारा धनराशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव के किसान भाई चार-चार गोवंशों को बांध लें तो सबकी परेशानी खत्म होगी और अन्ना प्रथा भी समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि जो प्रधान अपने गांव में गौशाला के गोवंशों को शत-प्रतिशत गांव के लोगों को देंगे उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा जिलाधिकारी ने माननीय सांसद सहित सभी लोगों को आभार भी व्यक्त किया।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जय विजय सिंह ने कहा कि आज यह जो मेगा कैंप का आयोजन किया गया है उसमें सभी ग्रामवासी सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को कैसे लाभ दिया जाए यह सोच हमारी सरकार की है जो भी योजनाएं गांव की लागू है वह अपने नजदीकी जनसेवा केंद्रों पर जाकर ऑनलाइन करा कर उनका लाभ ले शासन-प्रशासन लगातार लगकर आप लोगों को लाभ दे रहे हैं।मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार ने कहा कि इन मेगा कैंप के माध्यम से आप लोग अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को धरातल पर कैसे लाया जाए इसको देखते हुए यह कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर के बाद न्याय पंचायत स्तर पर भी कैंप आयोजित किए जाएंगे जिसमें जो छूटे हुए पात्र व्यक्ति हैं उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जो मेगा कैंपों में आवेदन प्राप्त होते हैं उन्हें समय बद्ध तरीके से निस्तारण कराते हुए लाभ दिलाएं।कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक कृषि टीपी साही ने किया तथा आभार प्रदर्शन विकासखंड पहाड़ी के नोडल अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिपाठी द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया तथा योजनाओं से संबंधित सभी अधिकारियों ने अपने अपने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा माननीय सांसद व जिलाधिकारी द्वारा तीन किसानों को जो अन्ना पशु को 10-10 रखकर पालन पोषण कर रहे हैं उन्हें प्रमाण पत्र तथा शाल भेंट कर सम्मानित भी किया। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के भी प्रमाण पत्र तथा पिंक कार्ड योजना का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख पहाड़ी श्रीमती रेखा यादव, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा के रवि त्रिपाठी, राजकुमार त्रिपाठी साहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के0 पी0 यादव, डीसी मनरेगा दयाराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर नीलम सिंह, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश कुमार नायक, खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व भारी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.