*जालौर हत्याकाण्ड के दोषी शिक्षक को मिले फांसी की सजा – शिवबाबू*

चित्रकूट: राजस्थान के जालौर में हुई अनुसूचित जाति के छात्र की मौत के मामले को लेकर सोमवार को बहुजन समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमंे हत्यारोपित शिक्षक को फांसी और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की गई।

बसपा जिलाध्यक्ष शिवबाबू वर्मा ने बताया कि राजस्थान के जालौर जिले में कक्षा तीन के छात्र इन्द्र मेघवाल को मटकी का पानी पीने के कारण वहां के शिक्षक छैल सिंह द्वारा बेरहमी से पीटा गया। जिससे छात्र की मौत हो गई। आरोपी शिक्षक को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजे के साथ सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए और पीड़ित परिवार पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों को बखाष्र्त किया जाना चाहिए।
इस मौके पर बसपा नेता अधिवक्ता कौशलेन्द्र कुमार, जिला महासचिव कुलदीप सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजाराम पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष रामलखन निषाद, जमुना पाल, शिव प्रसाद, रामरहीस वर्मा, रामबाबू शर्मा, राम भजन वर्मा, मईयादीन लवलेश वर्मा, फूलकुमार, सुखी राम, मो रहमान व सीताराम आदि मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट