उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: शहर में प्रतिवर्ष श्रीकृष्ण जल बिहार यात्रा का आयोजन कराने वाले ज्योतिषाचार्य नारायण दत्त त्रिपाठी पर उनके मोहल्ले के ही युवक बीती रात साथियों के साथ हमला कर दिया। हमलावरों ने पंडित नारायण दत्त त्रिपाठी के साथ उनके बेटे अनुज व उनके शिष्य को चाकू से प्राणघातक हमले किए। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने पंडित नारायण दत्त त्रिपाठी और उनके पुत्र अनुज व उनके शिष्य को प्राथमिक इलाज के बाद रिफर कर दिया है। गौरतलब है कि पंडित नारायण दत्त त्रिपाठी द्वारा इस वर्ष 6 सितम्बर को जल बिहार यात्रा का आयोजन किया जाना था। जिसके लिए उनके शंकर बाजार स्थित आवास में श्रीकृष्ण भक्त मंडल द्वारा तैयारियां की जा रहीं थीं। इस बीच अर्ध रात्रि को अराजक तत्वों नें उनके घर पर हमला कर दिया।
गौरतलब हो कि शंकर बाजार निवासी ज्योतिषाचार्य नारायन त्रिपाठी 50 वर्षीय का पुत्र अनुज त्रिपाठी गुरुवार की शाम करीब आठ बजे कोचिंग पढ़ने के बाद घर पहुंचा। कुछ ही देर बाद उसने छत से देखा तो एक युवक उनके घर के चबूतरे पर बैठकर फोन से किसी को गालीगलौज कर रहा था। जिस पर उसने ऐसा करने से मना किया तो युवक ने अनुज को ही गालियां देने लगा। कुछ देर में अनुज उस युवक को अपने दरवाजे से जाने को कहा। कुछ ही देर बाद वह सात आठ युवकों के साथ लामबंद होकर दोबारा आया। उसके दोस्त गली से कुछ ही दूर रुक गए। लेकिन युवक फिर दरवाजे पर आकर अनुज को गालीगलौज करते हुए बाहर निकलने की धमकी दी। कुछ ही देर में अनुज बाहर आया तो युवक व उसके दोस्त ने उसे घसीटकर ले गए और जमकर मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। अनुज वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसी बीच आश्रम से ज्योतिषाचार्य नारायण त्रिपाठी अपने 47 वर्षीय शिष्य जितेन्द्र निवासी बिसंडा जनपद बांदा के साथ घर पहुंचे। काफी शोरगुल के साथ बेटे को लहुलुहान हालत में देखने के बाद उन्होंने विरोध जताया। जिस पर लामबंद युवकों ने ज्योतिषाचार्य व उनके शिष्य पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर मौके से भाग निकले। कुछ ही देर में मोहल्ले के लोगों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर तीनों को मेदांता हास्पिटल लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी व सदर कोतवाल भी मौके पर पहुंचे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.