बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मजबूत किए इंतेजाम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक रोगों से लोगों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। बाढ़ से प्रभावित पहाड़ी, रामनगर, मऊ ब्लॉक के विभिन्न गांवों में 24 बाढ़ चैकियां स्थापित की गई हैं। दवाओं के साथ छिड़काव के लिए ब्लीचिंग पाउडर आदि की पूरी व्यवस्था है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी ने दी है। उन्होने बताया कि गाँव की ओर पानी बढ़ने के मद्देनजर शुक्रवार को मऊ के बरियारी कला में टीम भेजी गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में यमुना नदी के कारण पहाड़ी, रामनगर और मऊ ब्लॉक के दर्जनों गांवों में जल स्तर बढ़ा हुआ है। गांव से जलस्तर घटते ही वहाँ पर ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के साथ प्रभावित लोगों को चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ टीम द्वारा विभिन्न प्रकार की दवाएं दी जाएंगी। इसके लिए संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों व नोडल अफसर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर बेहतर इंतजाम के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिले स्तर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमाकांत चैरिहा को नोडल बनाया गया है। एपीडिमोलाजिस्ट डा. बिलाल अहमद को प्रभारी बनाया गया है। इनके साथ दो फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन भी लगाए गए हैं।

प्रभारी एपीडिमोलाजिस्ट डॉ. बिलाल अहमद ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा मेंब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोलियां, वैक्सीन और एंटी स्नैक वेनम संबंधित समस्त सामाग्री एवं दवाएं क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रखवा दी गई हैं। इसके साथ ही दवाएं व ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन की गोलियां आदि ग्राम पंचायतों के प्रधान के घर व आशाओं के घर में रखवाई गई है ताकि जरूरत पड़ने पर उस गांव में तुरंत लोगों को दवाएं उपलब्ध कराई जा सके। इसमें उल्टी, दस्त, पेट दर्द, बुखार सहित अन्य बीमारियों की दवाएं के साथ ब्लीचिंग पाउडर शामिल है। इसके साथ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। प्रत्येक बाढ़ चैकी में एक चिकित्सक, एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व उस गाँव की आशाओं को लगाया गया है। ब्लाक स्तर पर पहाडी में डा. उदय प्रताप सिंह, राम नगर में डा. शैलेन्द्र सिंह और मऊ में डा. राजेश सिंह बाढ़ राहत प्रभारी बनाए गए हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ के चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश सिंह ने बताया कि गाँव की ओर पानी बढ़ने के मद्देनजर शुक्रवार को बरियारीकला टीम भेजी गयी है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्र में किसी को सांप व बिच्छू काटे तो ऐसे लोगों को त्वरित ट्रीटमेंट दी जाए, सुधार न होने पर सीएचसी रेफर करें।

—-इन स्थानो पर लगी हैं चैकियाँ——

डॉ. बिलाल ने बताया कि पहाड़ी में छह (प्राथमिक विद्यालय सुरवल, भदेहदू, बिहरवा, अर्की, चिल्लीमल, दरसेडा), रामनगर में तीन (डाक बंगला राजापुर, प्राथमिक विद्यालय बरुआ, प्राथमिक विद्यालय छिवलहा का पुरवा) बाढ़ चैकियां बनाई गयी हैं। इसके साथ मऊ में 15 (प्राथमिक विद्यालय मऊ, मवईकला, मन्दौर, चकौर, पूरब पताई, मन कुंवार, टिकरा, बरियारीकला, पाली, ताड़ी, बियावल, सेसा, बरहा, परदावां, बेनीपुर) बाढ़ चैकियां स्थापित कर पूरे इंतजामात किए गए हैं। प्रत्येक बाढ़ चैकी के तहत एक से लेकर पांच गाँव की जिम्मेदारी दी गयी है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट