उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने भदई अमावस्या मेला की व्यवस्थाओं को देखते हुए शुक्रवार को परिक्रमा मार्ग, रामघाट सहित पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, चिकित्सा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम को निर्देश दिए कि पंचायत भवन खोही में तत्काल सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था कराएं। पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह को निर्देश दिए कि अमावस्या मेला के बाद परिक्रमा मार्ग में जिन लोगों को शासकीय मुआवजा मिल गया है, उनके मकान तत्काल गिराकर परिक्रमा मार्ग को चैड़ीकरण कराया जाए तथा जो अवैध अतिक्रमण वन विभाग एवं राजस्व विभाग के लोगों द्वारा किया गया है, उसमें उपजिलाधिकारी, वन विभाग तथा नगरपालिका एवं आप एक प्लान बना कर अतिक्रमण को हटवाया जाए। चैपड़ा तालाब में पानी डिस्चार्ज का प्रस्ताव बनाएं, इस तालाब को और कैसे सुंदर बनाया जा सकता है, उसके लिए आर्किटेक्ट से संपर्क करें। अधिशासी अभियंता जल संस्थान से कहा कि इसकी साफ-सफाई कराएं तथा पानी भरने की व्यवस्था करें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि इसकी साफ सफाई कराए तथा राम घाट पर अच्छी तरह से साफ सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था रहे एवं सीसीटीवी कैमरा भी सुचारू रूप से चलते रहें। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि मंदाकिनी में जहां पर अभी बैरिकेडिंग नहीं है वहां पर तत्काल करा दे।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, राजापुर भास्कर वर्मा, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, जल संस्थान आर एस मिश्रा, विद्युत आर एस वर्मा, खंड विकास अधिकारी कर्वी आस्था पांडेय, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, चैकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, ग्राम पंचायत खोही के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.