बाइकों की टक्कर में वृद्ध की हुई मौत, साथी घायल

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (सरायख्वाजा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के लपरी गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक सवार वृद्ध की मौत हो गयी तथा दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद निवासी मैनुद्दीन 65 वर्ष अपने साथी इश्तियाक अहमद के साथ रिश्तेदारी शाहगंज से वापस लौट रहे थे। जब वह उपरोक्त स्थान से गुजर रहे थे कि अचानक एक युवक घर से तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल लेकर निकला और इनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस टक्कर में मैनुद्दीन व इश्तियाक घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मैनुद्दीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल इश्तियाक का उपचार करके घर भेज दिया गया। वहीं जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर