उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर (शाहगंज )कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बड़ागांव निवासी जिलाबदर आरोपित युवक को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।
क्षेत्र के बड़ागांव निवासी शेरु उर्फ जैनुद्दीन कुरैशी पुत्र बेचू कुरैशी के ऊपर पशुक्रूरता अधिनियम समेत कई मुकदमे में वांछित होने के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने जिला बदर कर दिया था। आदेश का उलंघन करने के चलते मुखबिर की सूचना पर घर पर मौजूद होने की सूचना पर उपनिरीक्षक विजय सिंह गौड़ ने शुक्रवार को अपने हमराहियों के साथ दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर धारा 10 यू पी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.