डीएम और एसपी ने किया मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शनिवार को भदई अमावस्या मेला को देखते हुए रामघाट का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने मेला व्यवस्था में लगे जोनल सेक्टर तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने तैनाती स्थल पर मुस्तैद रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराएं। किसी भी तीर्थ यात्री को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए, यह आप लोग सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट